मेरठ मंडल मंडलायुक्त, डीएम व पुलिस कमिश्नर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
ghaziabad news मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. भी गोविंदपुरम अनाज मंडी में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना स्वच्छता, पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए।
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर लगी जालियां कटीली एवं धारदार नहीं होनी चाहिाए। इससे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना में लगे कार्मिकों एवं मीडिया कर्मियों सहित अन्य लोगों को मूलभूत सुविधाओं की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने डीएम के साथ मतगणना स्थल में तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने बताया स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे राजनीतिक दल और प्रत्याशी भी स्ट्रांग रूम और परिसर पर निगरानी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राम राजा, जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।