पार्षद ने टेबल टेनिस, शतरंज परिसर व दिवाली मेले का किया उद्घाटन

Ghaziabad news :  कौशांबी स्थित शिप्रा अजूर परिसर में वीरवार को पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने स्कूनर और टेबल टेनिस व शतरंज परिसर एवं दिवाली मेले का शुभारंभ किया।
पार्षद ने कहा कि कुछ दिनों से प्रदूषण बढ़ गया है, हम सभी लोग उससे भी बच कर रहे।
पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा वायु प्रदूषण की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिसके लिए बचाव बेहद जरुरी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें और इस दिवाली पर पटाखे बिल्कुल भी न छोड़े। कार्यक्रम की उद्घोषिका सूची डोवल एवं साधना भटनागर ने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर ललित भटनागर, डोवल, अरविंद माहेश्वरी, अतुल गुप्ता, एनके जैन, आसिफ, समाजसेवी अवधेश कटियार मौजूद रहे।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें