दो डिप्टी सीएमओं पर भ्रष्टाचार का मामला,तीन पर केस…
1 min read

दो डिप्टी सीएमओं पर भ्रष्टाचार का मामला,तीन पर केस…

सिध्दार्थनगर में सीएमओ ने दो डिप्टी सीएमओ एव निजी अस्पताल के संचालक के खिलाफ बुधवार को इंडियन मेडिकल कौंसिल एक्ट के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया गया है। सीएम ने निजी अस्पताल के संचालक पर रजिस्ट्रेशन के लेनदेन की चर्चा के वायरल वीडियो पर केस दर्ज कराया है।

सीएमओ डॉ.बिनोद कुमार अग्रवाल ने अपने बयानो में कहा है कि एक सितंबर को वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बांसी में बगैर पंजीकरण के अवध अस्पताल चलाने वाले रंजीत कुमार का नोडल अधिकारी नैदानिक डिप्टी सीएमओं डॉ.एमएम त्रिपाठी व डिप्टी सीएमओ डॉ.बीएन चतुर्वेदी से पंजीकरण को बदल देने की बात कही थी। जिसके बाद कई वीडियों वायरल हो गए थे। सीएमओ ने तहरीर में कहा कि अवध अस्पतालो में किसी भी प्रशिक्षित डॉक्टर न होने के कारण पंजीकरण उनके स्तर से नही किया गया था।

संचालक रंजीत कुमार अवैध तरीके से अस्पताल को चलाते रहे। पंजीकरण के लिए उन पर दबाव भी डाले गए लेकिन उन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं किया। जब उनकी इच्छा पूरी नही हुई तो उन्होंने फंसाने की नियत से कई वीडियों बनाए।

और पढें:https://jaihindjanab.com/big-attack-again-in-kashmir-5-martyrs-including-colonel-major-and-dsp-atmosphere-sad/

 

यहां से शेयर करें