आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को लेकर निगम की कार्रवाई तेज
वसुंधरा जोन अंतर्गत हटाया गया अवैध अतिक्रमण, पेश की रिपोर्ट
ghaziabad news नगर निगम द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण की विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में देखने में आया है वसुंधरा जोन अंतर्गत भी अवैध अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर चलाया गया, मार्केट एरिया में अवरुद्ध मार्गों को खाली कराया गया आवागमन को सरल बनाने में कार्यवाही की गई, दुकानों के बाहर बने हुए अवैध रूप से रैंप को भी हटाया गया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को लेकर गाजियाबाद नगर निगम कार्यवाही कर रहा है, जोनल प्रभारी वसुंधरा एस के राय द्वारा बताया गया वसुंधरा सेक्टर 16 बी की शिकायत के अनुसार सड़क पर पक्का निर्माण किया गया था जिसके लिए कई बार अवैध निर्माण करने वाले को नोटिस भी जारी किया गया, जिस पर अभियान चलाया गया तथा वसुंधरा सेक्टर 16 बी मे 241/242 पर किए हुए अवैध पाक के निर्माण को बुलडोजर के माध्यम से हटाया गया मौके पर निर्माण विभाग की टीम भी उपस्थित रही।
जन समस्याओं के समाधान पर गाजियाबाद नगर निगम त्वरित कार्यवाही कर रहा है जिसमें गाजियाबाद 311 अप तथा आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान हो रहा है, नगर आयुक्त द्वारा प्रतिदिन जन समस्याओं के समाधान पर हो रही कार्यवाही की खुद मॉनिटरिंग की जा रही है इसी क्रम में वसुंधरा में अवैध अतिक्रमण अभियान चलाते हुए मार्गों को खाली कराया गया जिसमें भगवती बरतन, राहुल डेरी बीकानेर व अन्य के बाहर अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।