ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार वसुंधरा जोन अंतर्गत अवैध अतिक्रमण हटाया गया जिसमें अवैध रूप से बने हुए खोके व पक्की दुकानों को भी हटाया गया, इसी क्रम में आवश्यकता को देखते हुए नालों पर हुए अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया, मौके पर सभी संबंधित विभाग भी उपस्थित रहे साथ में क्षेत्रीय निवासियों तथा पार्षद वार्ड संख्या 54 सत्येंद्र पाल सिंह द्वारा भी सहयोग किया गया।
जोनल प्रभारी एसके राय द्वारा बताया गया नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार वार्ड संख्या 54 वसुंधरा सेक्टर 1 तथा 3 में अभियान चलाया गया, वनस्थली स्कूल के दोनों तरफ अभियान चलाया गया जिसमें नालों की सफाई भी साथ-साथ कराई गई, बुलडोजर के माध्यम से अवैध अतिक्रमण हटाया गया तथा स्वास्थ्य विभाग ने पोकलेन के माध्यम से नाला सफाई कराई।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा निरंतर नालों की सफाई के लिए वैध रैंप पर भी हटाई जा रहे हैं नगर आयुक्त द्वारा स्वयं सभी क्षेत्रवासियों से नालों पर हो रहे पक्के निर्माण को हटाने के लिए अपील भी की है साथ ही टीम को नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए नालों की सफाई के लिए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया है, मानसून से पहले चल रहे नालों की सफाई के कार्य को देखते हुए क्षेत्रीय निवासी भी गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग बढ़-चढ़कर कर रहे हैं जो की सराहनीय हैं, मौके पर जोनल कार्यालय की टीम के साथ-साथ वसुंधरा क्षेत्र के निर्माण से अवर अभियंता गंगवार तथा स्वास्थ्य टीम से एस एफ आई हिमांशु भी उपस्थित रहे।