Ghaziabad news : नगर निगम ने बुधवार को मोहन नगर जोन के करहेड़ा गांव में 1000 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई। वर्तमान में जमीन की करीब 5 करोड़ रुपए कीमत है। निगम की इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के लोगों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जमीन कब्जा मुक्त करा ली गई। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अरुण यादव, संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, जोनल प्रभारी आरपी सिंह, प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल दीपक शरण ने प्रवर्तन दस्ते और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई कराई।
अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी कार्रवाई पूरी करते हुए निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस सरकारी जमीन पर लोगों ने मकान बना लिए थे। जबकि कुछ क्षेत्र की बाउंड्रीवाल कर ली थी। करहेड़ा गांव के खसरा संख्या-2067, 2068, 2122, 2123, 2125 में निगम की करीब 1000 वर्ग मीटर जमीन को बुलडोजर चलाकर मकान को तोड़ने के बाद कब्जा मुक्त कराया गया। नगर आयुक्त ने संपत्ति विभाग के अधिकारियों को सरकारी जमीन कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।