यूपी में लगातार बढ रहा कोरोना, गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिक केस
1 min read

यूपी में लगातार बढ रहा कोरोना, गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिक केस

यूपी में कोरोना के केस बढते जा रहे है। कोविड संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में 319 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अक्टूबर 2022 यानी 5 महीने बाद 300 से ज्यादा केस आए हैं। इस समय 63 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं। 319 केस आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1192 पहुंच गई है। इस दौरान 151 मरीज स्वस्थ हुए।

यह भी पढ़े : खुशखबरीः Delhi NCR में सीएनजी के दाम घटे

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की थी। इसमें कहा गया था कि सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा जाएगा। विभिन्न देशों से आने वालों को कोरोना जांच करानी होगी।
कोरोना के सबसे ज्यादा केस लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में मिले हैं। यहां लगातार मामले बढ रहे है। राजधानी में 66ए गौतमबुद्ध नगर में 48ए गाजियाबाद में 48ए गोरखपुर में 10 आगरा में 9ए प्रयागराज में 8ए वाराणसी में 7 केस सामने आए हैं। इस दौरान 35 हजार 427 सैंपल की जांच की गई।

KGMU  के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ अमिता जैन ने बताया कि अगले 10 से 15 दिन बेहद अहम होने वाले हैं। कोरोना के मामलों में आई तेजी सीजनल हो सकती है। सतर्कता बेहद जरूरी है।

यहां से शेयर करें