नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, जरा हो जाएं सावधान
नोएडा व आसपास के इलाकों में लतार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 28 नए कोविड-19 पाए गए हैं, जबकि 10 लोग स्वस्थ हुए हैं जिले में अब सक्रिय कोविड-19 की संख्या 102 पहुंच गई है। 65 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि अन्य को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है।
पॉजिटिव की संख्या 100 का आंकड़ा पार करते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1800 41 92211 जारी किया गया है। जिस पर कोविड-19 जानकारी हासिल की जा सकती है। 10 और 11 अप्रैल को सेक्टर 39 स्थित कोविड-19 अस्पताल और सभी सीएचसी पर कोविड-19 जांच करने और उसके उपचार के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा। सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा ने लोगों से माॅस्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि लोग एहतियात बरतें तो यह फैल नही पाएंगा।
यह भी पढ़े : Authority:जल्द ही नोएडा के नए सेक्टरों को मिलेगा गंगाजल
वही आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति जुलूस नहीं निकाला जा सकता है। इसके अलावा 5 या इससे अधिक व्यक्तियों का समूह नहीं बनाया जा सकता है। सरकारी संस्थानों के आसपास ड्रोन कैमरे से फोटो ग्राफी का शूटिंग भी नहीं की जा सकती है। धार्मिक स्थानों पर धार्मिक पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे या ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा जो विधि विरुद्ध हो।