गौतमबुद्धनगर में बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ना हुआ मंहगा, नए नियम भी बने

ग्रेटर नोएडा। आजकल सभी चीजों के रेट बढते जा रहे है। ऐसे में अब जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के वार्षिक चुनाव लड़ना भी मंहगा हो गया है। चुनाव वर्ष 2025-2026 को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं। एल्डर्स कमेटी की बैठक सोमवार को समपन्न हुई। इस एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ब्रहम सिंह नागर की अध्यक्षता में हुई है।

आयोजित की गई बैठक में बार एसोसिएशन के आगामी वार्षिक
चुनाव को सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए विभिन्न पदों के लिए नामांकन शुल्क एवं पात्रता निर्धारित की गई। प्रस्ताव के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क एक लाख रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि पात्रता के लिए न्यूनतम आठ वर्ष की वकालत अनिवार्य होगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिंए 30 हजार रुपये शुल्क और सात वर्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 20 हजार रुपये शुल्क और सात वर्ष की पात्रता तय की गई है।

तीन पदों के दावेदार अब तक नही आए सामने
बार चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ अध्यक्ष और सचिव पद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अभी तक सिर्फ अध्यक्ष, सचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सहसचिव (प्रशासनिक) पद के प्रत्याशी ही सामने आए हैं। जबकि तीन पदों के लिए दावेदार सामने नही आए है।

 

यह भी पढ़ें: आने वाली है किसानों की मौज, यमुना-गंगा को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे की जमीन खरीद प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

यहां से शेयर करें