ghaziabad news बरसात की वजह से बाधित राजनगर एक्सटेंशन की बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली 18 मीटर व 24 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण कार्य ने मंगलवार को एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है।
जीडीए प्रवक्ता रूद्रेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बारिश थमते ही ठेकेदार ने लेवलिंग और मिट्टी भराव का कार्य मापदंडों के अनुसार शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के अभियंत्रण अनुभाग की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
कहा कि लंबे समय से किसानों के विरोध के चलते रुका यह प्रोजेक्ट हाल ही में मिली सहमति के बाद प्रारंभ हो पाया है। 100 प्रतिशत किसानों ने सड़क निर्माण के लिए सहमति दी है। अब तक साढ़े सत्रह करोड़ रुपये के चेक किसानों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि परियोजना पर कुल 42 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 32 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को मुआवजे के रूप में किया जाएगा।
जीडीए अधिकारियों के मुताबिक, अगले चार महीनों में निर्माण कार्य पूरा हो जाने की संभावना है, जिसके बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सकेगी। प्रस्तावित सड़कों में 18 मीटर चौड़ी लगभग 750 मीटर लंबी और 24 मीटर चौड़ी लगभग 350 मीटर लंबी सड़क शामिल है।
क्या कहते हैं जीडीए के उपाध्यक्ष
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि परियोजना क्षेत्र के सुनियोजित विकास का आधार बनेगी। इससे प्राधिकरण को राजस्व भी प्राप्त होगा, जिसका उपयोग हम तुम रोड, प्रस्तावित कमिश्नरेट रोड और सिकरोड जैसे अन्य मार्गों के विकास में किया जाएगा।
टोटल स्टेशन सर्वे (टीएसएस) के माध्यम से चिन्हांकन व पिलरिंग प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि एक बार मिट्टी बैठने के बाद पक्की सड़क का कार्य भी शीघ्रता से शुरू कर दिया जाएगा। यह परियोजना गाजियाबाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
ghaziabad news

