बिना अनुमति किए गए निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा: प्रदीप सिंह

जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ जोन-1 में अभियान चलाकर सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, साईट आॅफिस तोड़ा
ghaziabad news  जीडीए टीम ने सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर प्राधिकरण जोन -1 में सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, साईट आॅफिस को ध्वस्त कर दिया।
जीडीए के अपर सचिव एवं प्रवर्तन प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जीडीए वीसी के निर्देश पर सोमवार को यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि ग्राम मोरटी के खसरा संख्या-600 में अशोक जैन के लगभग 5000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर पूर्व निर्मित मिट्टी की सड़क के दोनों तरफ अवैध प्लाटिंग करके प्लॉटो की बाउन्ड्रीवाल का कार्य, निवास पुत्र भीम सिंह के जरिए ग्राम अटोर, के खसरा संख्या-332ए पर लगभग 8000 वर्ग मी0 क्षेत्रफल पर पूर्व निर्मित मिट्टी की सड़क के दोनों ओर अवैध प्लाटिंग करने के लिए ईटों की लाईलिंग लगाने का कार्य, विकास त्यागी,मुनिराज त्यागी के जरिए खसरा सं0-333, ग्राम अटोर में लगभग 4600 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में अनाधिकृत भू-उपविभाजन करने के लिए सड़क के निर्माण के लिए मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा था। स्थल पर किसी भी अवैध कॉलोनाईजर, निर्माणकर्ता के मानचित्र स्वीकृति के अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने पर अवैध कॉलोनियों में निर्मित सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, साईट आॅफिस आदि को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान कॉलोनाईजर, निर्माणकर्ताओं ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।
प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-1 ने कहा कि बिना अनुमति किए गए किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता, एवं प्रवर्तन जोन-1 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें