प्रॉपर्टी विवाद में सिपाही ने व्यापारी का किया मर्डर, 60 लाख रुपये लेकर भी व्यापारी ने नहीं दिया था फ्लैट
1 min read

प्रॉपर्टी विवाद में सिपाही ने व्यापारी का किया मर्डर, 60 लाख रुपये लेकर भी व्यापारी ने नहीं दिया था फ्लैट

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा टू क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल्ली पुलिस के सिपाही ने व्यापारी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव छुपाने की मंशा से झाड़ियों में फेंककर चला गया। पुलिस पिछले कई दिनों से इस मामले में तफ्तीश कर रही थी। व्यापारी आखिर कहाँ लापता है, क्योंकि व्यापारी के परिवार वालों ने थाने में उसके गायब होने की सूचना दी थी। थाना प्रभारी बीटा टू ने बताया कि व्यापारी अंकुश शर्मा और दिल्ली पुलिस के सिपाही प्रवीण के बीच एक फ्लैट को लेकर सौदा हुआ था, लेकिन अंकुश प्रवीण को फ्लैट नहीं दे पा रहा था। बताया जा रहा है कि 60 लाख प्रवीण ने अंकुश को दे दिए थे। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। बताया गया है अंकुश और प्रवीण ने पहले एक साथ शराब पी और फिर प्रवीण ने अंकुश की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में फेंक दिया ताकि पता ना चल सके उसकी हत्या हुई है या कुछ और, लेकिन जब पुलिस ने पूरी तफ्तीश की तब पूछ्ताछ के लिए दिल्ली पुलिस के सिपाही प्रवीण को थाने बुलाया गया। पूछ्ताछ के दौरान पुलिस ने पता लगा लिया है कि हत्या प्रवीण ने ही की है उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े : नेपाल में बड़ा हादसा: 40 भारतीयों को लेकर काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी

 

यहां से शेयर करें