Constable सीधी भर्ती में धांधली करने की कोशिश करने वाले रंगे हाथों पकड़े, जानिए कैसे पता चला फर्जीवाडा

Constable Direct Recruitment: रिजर्व पुलिस लाईन जनपद गौतमबुद्धनगर में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 की DV/PST की प्रक्रिया चल रही है।  एक अभ्यर्थी अभय सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवासी नहाली थाना सरधना जनपद मेरठ (पंजीकरण संख्या-11561715, अनुक्रमांक सं०- 4527689) के नाम से DV/PST हेतु आया था। जब DV/PST बोर्ड द्वारा उक्त अभ्यर्थी के शैक्षणिक व अन्य प्रपत्रों की जांच तथा E-KYC / IRIS जाँच की गयी तो उक्त अभ्यर्थी को अपना नाम, जन्मतिथि, बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त भर्ती में शामिल हुआ पाया गया।

 

यह भी पढ़े : डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल समिति की बैठक संपन्न

गहनता से पूछताछ के बाद खुला राज
गहनता से पूछताछ व जानकारी की गई तो अभ्यर्थी का वास्तविक नाम अरविंद कुमार पुत्र वीरपाल सिंह निवासी नहाली थाना सरधना जनपद मेरठ है जो वर्तमान में पीए‌सी की 36वीं वाहिनी वाराणसी में आरक्षी के पद पर नियुक्त है।
थाना ईकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 520/24 धारा 318(2,) 318)(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस व 13 उ0प्र0 संशोधित परीक्षा अधिनियम बनाम अरविंद आदि अन्य 03 सहअभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त अरविंद कुमार को धारा 318(2,) 318)(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), बीएनएस व 13 उ0प्र0 संशोधित परीक्षा अधिनियम के अन्तर्गत व सहअभियुक्तों 1.विशालसोम पुत्र वीरपाल सिंह 2. तुषार पुत्र वीरसिंह 3.अंकित पुत्र सिद्धपाल सिंह निवासी नहाली थाना सरधना जनपद मेरठ उपरोक्त को धारा 61(2)बीएनएस के अन्तर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यहां से शेयर करें