दादरी । मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम श्रृंखला के तहत दादरी विधानसभा क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता, मनरेगा श्रमिकों एवं किसानों को योजना के महत्व, उसके मूल स्वरूप तथा केंद्र सरकार द्वारा इसे कमजोर किए जाने के प्रयासों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम के संयोजक बिसरख ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय नागर रहे, जबकि अध्यक्षता रतनपाल दरोगा ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, मनरेगा श्रमिक, पंचायत प्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दादरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व पंचायत में जागरूकता बैठकें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि मनरेगा करोड़ों गरीब परिवारों के लिए जीवनरेखा है। यह योजना न केवल रोजगार की गारंटी देती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के बजट में कटौती, भुगतान में देरी और स्वरूप में बदलाव जैसे कदम गरीब विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लाई गई यह ऐतिहासिक योजना गरीब, मजदूर और किसान वर्ग को सम्मान के साथ रोजगार देने के उद्देश्य से बनाई गई थी। कार्यक्रम के संयोजक विजय नागर ने कहा कि मनरेगा बचाओ संग्राम केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के अधिकारों की लड़ाई है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत दादरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व पंचायत में जागरूकता बैठकें आयोजित की जाएंगी।
आगामी 15 दिनों तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि आगामी 15 दिनों तक जनपद में लगातार इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने महिला मनरेगा लाभार्थियों से योजना के मूल प्रावधानों में बदलाव का विरोध करने का आह्वान किया। वहीं जिला उपाध्यक्ष नीरज लोहिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के अधिकारों पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होने देगी। कार्यक्रम में विजय नागर, भूपेंद्र पहलवान, मुकेश शर्मा, रण सिंह प्रधान, सरजीत मैनेजर, राजे मुखिया, धर्म सिंह, ऋषि नागर, अरुण गुर्जर, हंसराज सिंह, पुनीत मावी, दुलीचंद, दयानंद नागर, ईश्वर फौजी सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

