meerut news महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज फर्जी मुकदमों और कांग्रेस नेताओं पर हो रहे दमन के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा एवं पूर्व जिÞला अध्यक्ष अवनीश काजला ने किया।
इस अवसर पर सभी कांग्रेसजन जिला अधिकारी कार्यालय में एकत्रित हुए और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिÞलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं पर किए जा रहे फर्जी मुकदमों की कड़ी निंदा की गई तथा लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की माँग की गई। कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं अन्य नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच की जाए। सरकारी दमनकारी कार्यवाहियों पर रोक लगाई जाए। विपक्षी दलों को लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ कार्य करने का अवसर दिया जाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकतार्ओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और कहा कि यदि लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिशें जारी रहीं, तो कांग्रेसजन सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे। विरोध प्रदर्शन में मेरठ महानगर के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकतार्ओं की सक्रिय भागीदारी रही।
कांग्रेसियों ने किया जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

