Congress शुरू करेगी ‘देश के लिए दान’ अभियान

Delhi News: कांग्रेस अपनी स्थापना के 138वें वर्ष पर लोगों से धन जुटाने के वास्ते ‘देश के लिए दान’ अभियान की शुरुआत करेगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए कहा कि अभियान की शुरुआत सोमवार 18 दिसंबर को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे करेंगे और यह अभियान 10 दिन तक ऑनलाइन जारी रहेगा।

Delhi News:

उन्होंने कहा , “हम ‘देश के लिए दान’ नाम से धन जुटाने के लिए एक अभियान शुरु कर रहे हैं, जिसे 18 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे आरम्भ करेंगे। कांग्रेस के 138 वर्ष पूरे होने पर हम देशवासियों से यह अनुरोध करते हैं कि 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए जैसी राशि पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के खाते में डालें ताकि हम बेहतर भारत के लिए काम कर सके।”
कांग्रेस नेताओं ने कहा “पार्टी ने दानदाताओं की सुविधा के लिए वेबसाइट बनाई है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई,आरटीजीएस, एनएफटीई या कोड स्कैन करके भी दान दिया जा सकता है। दान देने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।”

Cold Weather: दिल्ली-NCR में आज रही सीजन की सबसे ठंडी सुबह

उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को पार्टी का स्थापना दिवस है और तब तक ऑनलाइन चलने वाला यह अभियान उसके जमीनी स्तर पर चलेगा जिसके तहत घर-घर जाकर और प्रत्येक बूथ में कम से कम दस घरों को लक्षित कर हर घर से कम से कम 138 रुपये का योगदान देने का आग्रह शामिल होगा। पार्टी के राज्य-स्तरीय पदाधिकारी, निर्वाचित प्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और एआईसीसी पदाधिकारी को कम से कम 1380 रुपये के सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Tournament: राेमांचक मुकाबले में स्पेन ने भारत को एकमात्र गोल से हराया

Delhi News:

यहां से शेयर करें