Uttar Pradesh:कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बड़ा बयानः अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी
1 min read

Uttar Pradesh:कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बड़ा बयानः अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय आज यानी शुक्रवार को अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अजय राय का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। प्रियंका गांधी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं, हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा।

यह भी पढ़े: पहाड़ों पर फूट रहा कहर, अब तक गई 330 लोगों की जान, यूपी के जिलों में सूखा

एक सवाल के जवाब में कहा कि स्मृति ईरानी बौखला गईं हैं। वो 13 रुपये किलो चीनी दिला रहीं थीं। पूछा कि 13 रुपये किलो चीनी मिल रही है क्या? अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व ने जो विश्वास किया है उस विश्वास को लेकर आम जनता में जाएंगे।
वाराणसी एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने कहा कि आप कैमरा घुमाकर देखिए न, यहां बूथ लेवल का गांव-गिरांव के कार्यकर्ता खड़े हैं। अब गांव-गिरांव में कांग्रेस भाजपा को चुनाव हराएगी। बनारस की धरती महादेव की धरती है। महादेव महादेव की धरती से यह बिगुल बजा है। जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।अजय राय ने कहा कि भाजपा में क्या है, जो आप को गाली देता रहा। आप को मठ में भेजता रहा आप को गुजरात भेजता रहा।

यह भी पढ़े: Delhi News: संवेदनशील इलाकों में 6630 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

आज आप ने उसे अपने गठबंधन में ले लिया। उसे माला पहना रहे हैं और उसका स्वागत कर रहे हैं। पहले भाजपा को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। यह पूछने पर कि सबसे बड़ा मुद्दा क्या है इसपर अजय राय ने कहा कि प्रदेश में जो माहौल बनाया जा रहा है वही मुद्दा है। बेरोजगारी, महंगाई और जो डरा कर अपने साथ लेने का जो माहौल चल रहा है। ईडी-सीबीआई का डर दिखा कर लोगों को अपने साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने सीधे भाजपा पर वार किया और आगे कहा कि जनता सब देख रही है।

यहां से शेयर करें