Congress News: यूपी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर राहुल क्या चुनावी मैदान में उतर सकते हे। ये चर्चाए जमकर चल रही है। बताया जा रहा है कि चुनावी मैदान में उतरने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। केरल के वायनाड के बाद राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच यह खबर सामने आई है। कांग्रेस सूत्रों से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं। हालांकि वह किस दिन अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर जाकर मत्था टेकेंगे, इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़े : Lok Sabha Election: गौतमबुद्धनगर सीट पर ताकत झोंक रहे भाजपा, सपा व बसपा के प्रत्याशी
सूत्र बताते है कि राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी रामलला के दर्शन करने जाएंगी। राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ के संकेत मिलते ही पार्टी की तरफ से स्थानीय स्तर पर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बातचीत भी चल रही है। कल वायनाड में वोटिंग के बाद राहुल के नाम का ऐलान किया जा सकता है. सूत्रों के हवाले से ये बात कही जा रही है।
भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी का दावा
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने सोमवार को दावा किया था कि राहुल गांधी 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान होने के बाद अमेठी आएंगे। स्मृति ने कहा कि राहुल लोगों को जातिवाद के नाम पर विभाजित करने के साथ ही मंदिर-मंदिर जायेंगे।