कांग्रेस ने SIR को लेकर लगाए आरोप… कहा अभी जनता को दिया जाए और वक्त

Noida/ Greater Noida News: आज जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर एवं महानगर कमेटी ने प्रेस कान्फ्रेंस की। कांग्रेस ने एसआईआर को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और जनता को और वक्त देने की मांग की है। जिला कांग्रेस कार्यालय ग्रेटर नोएडा वेस्ट (बिसरख) और महानगर कार्यालय सेक्टर 52 नोएडा में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें जनपद में चल रही एसआईआर प्रक्रिया की खामियों, अव्यवस्थाओं एवं उससे आम जनता को हो रही भीषण परेशानियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।

पत्रकार वार्ता की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष श्री दीपक भाटी चोटीवाला ने की। वहीं नोएडा में महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव के साथ यतेन्द्र शर्मा और लियाकत चैधरी आदि ने की। जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि गौतमबुद्ध नगर जनपद में चल रही एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह से दोषपूर्ण, अपारदर्शी और अव्यवस्थित है। प्रशासन द्वारा बिना पर्याप्त तैयारी, बिना जन-जागरूकता और बिना स्पष्ट दिशा-निर्देशों के इस प्रक्रिया को लागू कर दिया गया, जिसका सीधा खामियाजा आम जनता, विशेषकर गरीब, मजदूर, किसान, छोटे दुकानदार, किरायेदार, छात्रदृनौजवान एवं बुजुर्गों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एसआईआर से जुड़ी जानकारी और निर्देश स्पष्ट रूप से न तो ग्राम स्तर पर दिए गए हैं, न ही वार्ड स्तर पर, ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया को लेकर लोगों में भारी भ्रम की स्थिति है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जनता की मदद करने के बजाय टालमटोल का रवैया अपना रहे हैं। पोर्टल/कम्प्यूटर संबंधी तकनीकी दिक्कतों के कारण फॉर्म सबमिशन, रजिस्ट्रेशन, अपडेट आदि में नौकरीपेशा लोग और किसान अपने मूल काम से वंचित हो रहे हैं। कई स्थानों पर यह भी जानकारी मिल रही है कि बिना उचित मार्गदर्शन के गलत डाटा भरा जा रहा है, जिसका दूरगामी नकारात्मक असर आमजन पर पड़ेगा। वही महानगर नोएडा अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। जिसकों लेकर लोग घरों में कम रूक पा रहे है। इसलिए समय सीमा बढाई जाए। उसके अलावा नोएडा में ज्यादातर हाई राईज इमारते है, यहां रहने वाले लोग ड्यूटी जाते है उन्हें केवल संडे का समय मिलता है। ऐसे में वे लो अपने वोट से वंचित रह सकते है।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला बोलें
जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि गांवों तथा शहरी झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग, प्रवासी मजदूर व किरायेदार परिवार इस प्रक्रिया से सबसे अधिक परेशान हैं। कांग्रेस नेताओं ने इसे “जनविरोधी, अव्यवस्थित और शोषणकारी” व्यवस्था करार दिया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर एसआईआर प्रक्रिया जनहित में है, तो इसे पारदर्शिता, सूचनाओं की स्पष्टता और मानवीय संवेदना के साथ लागू किया जाना चाहिए, न कि ऊपर से आदेश है कहकर आम लोगों को परेशान किया जाए।

जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के समक्ष निम्न प्रमुख मांगें रखीं ैप्त् प्रक्रिया की समग्र समीक्षा की जाए तथा उसकी कमियों को दूर किए बिना इसके आगे के चरण लागू न किए जाएँ। प्रत्येक ब्लॉक, नगर व ग्राम स्तर पर स्थाई हेल्पडेस्क-सहायता केंद्र स्थापित किए जाएँ, जहाँ प्रशिक्षित कर्मी आम जनों को मुफ्त में मार्गदर्शन दें। तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए समय-सीमा (डेडलाइन) में विस्तार किया जाए, ताकि कोई भी परिवार परेशानी के कारण प्रक्रिया से वंचित न रह जाए। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जागरूकता अभियान, पम्पलेट, सोशल मीडिया, ग्राम सभा/मोहल्ला बैठकें आयोजित की जाएँ। जिन क्षेत्रों से गंभीर शिकायतें आ रही हैं, वहाँ स्वतंत्र जाँच कर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए।

 

यह भी पढ़ें: प्रेमिका के सामने हीरो बनने चले थे, अब बन गए अपराधी, पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा

यहां से शेयर करें