30 जून तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें:इन्द्र विक्रम
1 min read

30 जून तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें:इन्द्र विक्रम

डीएम ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारी व लंबित प्रकरणों पर जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश   
ghaziabad news   जिला मुख्यालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डे-एनयूएलएम योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के खाता खोले जाने की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान केनरा बैंक के स्तर पर अत्यधिक खाते लंबित होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, सभी बैंकर्स को 30 जून-24 तक सभी स्वयं सहायता समूह के खाते खोलने के लिए सख्त निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित शाखा प्रबंधक एवं जिला समन्वयक को 14 जून 2024 की सुबह 10 बजे सम्बन्धित बैंकर्स को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैंकों में प्रथम ऋण, द्वितीय एवं तृतीय ऋण के आवेदनों को स्वीकृत, वितरण का कार्य 30 जून 2024 तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये है। स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत भी जिन निकायों की प्रगति कम थी, उन निकायों को भी 30 जून 2024 तक 100 प्रतिशत प्रोफाइलिंग करने तथा प्रतिदिन प्रगति की सूचना डूडा कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा सहित केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, इंडियन बैंक, एसएनबी, यूबीआई, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक अन्य बैंकों समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें