1 min read
मंदिर की जमीन पर निर्माण को लेकर समिति व पुजारी आए आमने सामने
Firozabad / Shikohabad news : मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त होने के बाद पुजारी द्वारा खाली जमीन पर निर्माण को लेकर समिति के लोगों ने विरोध कर दिया था, इसके बाद मंदिर के पुजारी और मंदिर समिति के पदाधिकारी आमने-सामने आ गए हैं । दोनों ही पक्षों ने पुलिस के सामने पहुँचकर अपना-अपना पक्ष रखा । मामला राजस्व विभाग का होने के चलते पुलिस ने मामले को एसडीएम को भेज दिया गया, जहां एसडीएम ने दोनों पक्षों की बातों को सुनते और कागजों को देखने के बाद ही निर्माण कार्य को रूकवा दिया । साथ ही सख्त हिदायत दी है।
Firozabad / Shikohabad news
पक्का तालाब के पास श्री शिवजी महाराज महादेव मंदिर का प्राचीन मंदिर है। मंदिर की भूमि का विवाद किराएदारों से चला आ रहा है। किराएदार कोर्ट में रुपए जमा कराए जा रहे हैं । मंदिर में लीलाधर गोस्वामी पुजारी हैं। जिनकी याचिका पर न्यायालय ने कुछ दिनों पहले मंदिर की भूमि पर पिछले कई वर्षों से रह रहे किराएदार को पुलिस की सहायता से भूमि से बेदखल कर दिया। पुजारी एवं समिति के पदाधिकारी मंदिर की भूमि पर निर्माण कार्य की बात को लेकर आमने-सामने आ गए । दोनों पक्षों ने पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा। जबकि श्री शिवजी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कोर्ट ने भूमि को खाली कराने के आदेश दिए हैं न कि भूमि पर निर्माण कार्य के लिए। समिति ने मंदिर की भूमि पर बड़ा हाल के साथ ही जीर्णोद्धार कराना चाहती है ।
Firozabad / Shikohabad news
मंदिर में बिना किसी परमीशन के हो रहे निर्माण कार्य के विरोध में एसडीएम के पास पहुंचे लोग –
मंदिर में बिना किसी परमीशन के हो रहे निर्माण कार्य के विरोध में गुरुवार को काफी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालू एसडीएम कोर्ट जा पहुंचे। जहां मौजूद एसडीएम विवेक मिश्रा ने दोनों पक्षों की बातों को सुनने और उनके कागजातों को देखने के बाद पाया कि न्यायालय से मंदिर की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने का आदेश था। मंदिर की भूमि पर निर्माण कराने का आदेश न्यायालय द्वारा नहीं दिया गया है। जिसके चलते एसडीएम ने दोनों ही पक्षों को विवाद न करने और निर्माण कार्य को रोकने की सख्त हिदायत दी है।
एसडीएम का क्या कहना है –
एसडीएम विवेक मिश्रा का कहना है कि उन्होंने दोनों पक्षों के कागजातों का अवलोकन करने के बाद निर्माण कार्य को रूकवा दिया है।