Crime News:सवालों के घेरे में कमीश्नरेट पुलिसः छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की खुदकुशी

Jewar: पुलिस का काम है कि शिकयत मिलने पर जल्द से जल्द लोगों को इंसाफ दिलाए। लेकिन पुलिस की लापरवाही ही उनकी जान की दुश्मन बन रही है। ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पुलिस का टालमटोल रैवया के चलते एक युवती ने जान दे दी। । जेवर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे में रहने वाली युवती ने पड़ोसी मनचले की छेड़छाड़ से परेशान होकर पंखे से लटक कर जान दे दी। उसके पिता और भाई आरोपी की शिकायत लेकर थाने गए थे। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से कस्बे के लोगों में नाराजगी है। पुलिस मामले की छानबीन जुटी है।

यह भी पढ़े : Gautam Budh Nagar:जिले मे हुई आपराधिक घटनाएं किसी मे रिपोर्ट दर्ज तो किसीमें खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे में 15 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ रहती थी। किशोरी के भाई ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात पड़ोस में रहने वाला लड़का बादल उनके घर आया। उसने उसकी बहन से मोबाइल नंबर मांगा और अभद्रता की। इससे उनकी बहन को गहरा सदमा लगा। वीरवार सुबह उनके पिता और वह थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखवा रहे थे, तभी सूचना मिली कि उनकी बहन ने घर में कपड़ा टांगने वाले हुक से लटककर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आरोपी और किशोरी दोनों पूर्व में एक दूसरे के परिचित थे। मामले में मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जा रहा है।

यहां से शेयर करें