गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अपर पुलिस महानिदेशक यानी एडीजी पद पर प्रमोशन के बाद यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने एडीजी रैंक का प्रतीक चिन्ह लगाया। सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित कार्यक्रम में रैंक प्रतीक चिन्ह लगाकर शुभकामनाएं दी। । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को शासन की तरफ से प्रमोशन दिया गया है। अब वह अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में प्रोन्नत की गई हैं।
2000 बैच की आईपीएस हैं लक्ष्मी सिंह
बता दें कि लक्ष्मी सिंह वर्ष 2000 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं। इसके साथ ही अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह को डीआईजी के पद पदोन्नति होने पर भी दोनों को पूर्व डीजीपी ने रैंक प्रतीक चिन्ह लगाया।