छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालो पर सख्त हुई कमिश्नर, सवा करोड़ की जमीन कुर्क
Noida: अपराध करने वाले कानून के हाथ से बच निकलते थे मगर अब ये पुरानी बाते हो गई है। पुलिस की तत्परता के चलते अपराधियों की कमर टूट रही है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त बदमाशों की आर्थिक कमर तोड़ी जा रही है।
यह भी पढ़े : मणिपुरः सुरक्षाबलों और मैतेइ के बीच झड़प, 3 की मौत
इस कड़ी में पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत गैंग लीडर यशवन्त चैबे उर्फ यश चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता पुत्र स्व0 देवेन्द्र चैबे निवासी ग्राम करनपुर, पोस्ट युधिष्टर पट्टी, थाना अहरौली, तहसील बुढनपुर, जनपद आजमगढ़ वर्तमान पता ट्रुथ अडवाईजरी कैरियर कन्सलटैन्सी, ए-14 ईको टॉवर, प्रथम फ्लोर सेक्टर-125, नोएडा, थाना सेक्टर-126 नोएडा संबंधित मु0अ0सं0- 0070/2023 धारा 2/3(1) गैंगस्टर, थाना सेक्टर-126 जिसकी विवेचना थाना प्रभारी सेक्टर-20, नोएडा के द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अवैध रुप से अर्जित अचल संपत्ति सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर 510 मीटर(612 गज) संपत्ति क्षेत्रफल 0.0510 हैक्टेयर ग्राम कामरा, सिकन्द्राबाद स्थित खाली प्लॉट को कुर्क किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 10 लाख रुपये है। उपरोक्त गैंग लीडर द्वारा एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर कई छात्रों से लाखों रुपए की ठगी की गई थी। इस व्यक्ति ने दर्जनों छात्रों को ठगा था।