अपराधियों की कमर तोड़ रहा कमिश्नर आलोक सिंह ये प्लान, संपत्ति हो रही कुर्क

NOIDA: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए बनाएं गये प्लान का असर दिख रहा है। उनका प्लान कामयाब भी हो रहा है। दरसल कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। पुलिस अपराधियों को जेल भेजने के साथ साथ उनकी संपत्ति भी कुर्क कर रही है। इसी कड़ी में अभियुक्त खलील अहमद चैधरी पुत्र शरीफ अहमद उर्फ इदरीश व संजय भाटी पुत्र स्व. रामपाल के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति कीमत करीब करीब 5.63 करोड को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये।
पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त खलील अहमद चैधरी पुत्र शरीफ अहमद उर्फ इदरीश निवासी ग्राम मढ़न, थाना असमौली, जिला सम्भल कोअंतर्गत धारा 2ध्3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, थाना सेक्टर-58 नोएडा व संजय भाटी पुत्र स्व0 रामपाल निवासी ग्राम मोमनाथन, थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत धारा 2ध्3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, थाना दादरी के द्वारा अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति कीमत करीब को 5.63 करोड को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये।

यहां से शेयर करें