कर्नल पीके सिंह व कर्नल आरपी दहिया ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति

modinagar news  श्री कृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी के एनसीसी आॅफिसर सुखविंदर सिंह तेवतिया को पदोन्नति के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पीके सिंह एडम आॅफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर पी दहिया ने सुखविंदर सिंह तेवतिया को स्टार लगाकर आॅफिसर के पद पर पदोन्नति किया गया। एन सी सी आॅफिसर डॉ अमित कुमार, प्रवीण जैनर, लेफ्टिनेंट डॉ मुकेश कुमार, कैप्टन रजनीश जिंदल , लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा आदि ने सुखविंदर सिंह तेवतिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला व प्रमोशन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संचालन एन सी सी आॅफिसर रितेश राय ने किया।
इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल पी के सिंह, एडम आॅफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर पी दहिया, कैप्टन रजनीश जिंदल , चीफ आॅफिसर राजीव मैत्रे , लेफ्टिनेंट डॉक्टर मुकेश कुमार , लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा , लेफ्टिनेंट नगेंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट अमित शर्मा , फर्स्ट आॅफिसर प्रवीण जेनर , फर्स्ट आॅफिसर अमित कुमार , सेकंड आॅफिसर सुखविंदर सिंह तेवतिया, सेकंड आॅफिसर मनोज कुमार ,थर्ड आॅफिसर गुड्डू गुप्ता, केयरटेकर डॉ अनुराग गुप्ता, अनुराग, सूबेदार गुरु ,सूबेदार सरदार सिंह, हवलदार संजीत, हवलदार संतोष, पूर्व सूबेदार थापा हवलदार , पवन, विनय, विपिन , मनोज चंद्र मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें