shikohabad news पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद के जंतु विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 20 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । आज छठवें दिवस दिवस पर श्रीलंका स्थित कोलंबो विश्वविद्यालय की मिसेज उदारी बिथान्गे ने योग के विभिन्न आयामों को प्रैक्टिकली करके दिखाया तथा विद्यार्थियों को तन और मन से स्वस्थ रहने के तरीके बताए । आयोजक सचिव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने बताया कि थोड़ा सा समय निकाल कर योग अवश्य करें , इससे आपका वर्किंग समय बहुत अच्छा व्यतीत होगा । इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर टीएच नकवी, डॉक्टर पिंकी वशिष्ठ, मेघा, दिव्या यदुवंशी, प्रिया कुमारी, नलिनी यादव, वंदना, रूपाली यादव, दीक्षा सक्सेना, प्रवेंद्र कुमार, दुर्गा, विशाखा, प्रिया कुमारी, दीप्ति, अमित, ईश्वर, नेहा आदि वालंटियर उपस्थित रहे ।