एनटीपीसी दादरी अस्पताल में कोल्ड चेन की सुविधा शुरू

Dadri News: एनटीपीसी दादरी अस्पताल में वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन सुविधा का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर डॉ. नरेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उबेद कुरैशी और सीएचसी दादरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस सुविधा से एनटीपीसी क्षेत्र और आसपास के दर्जनों गांवों को समय पर वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी। डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा कि वैक्सीन को सही तापमान पर रखना बेहद जरूरी है और इस नई कोल्ड चेन से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और बेहतर होगी। कार्यक्रम में एनटीपीसी अस्पताल का स्टाफ और स्थानीय गणमान्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर बैन लगाने की वजह से नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने विरोध प्रदर्शनों के बाद दिया इस्तीफा

यहां से शेयर करें