मैदान में बढ़ी ठिठुरन-कोहरा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के साथ इन स्थानों पर स्कूलों में छुट्टियां
1 min read

मैदान में बढ़ी ठिठुरन-कोहरा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के साथ इन स्थानों पर स्कूलों में छुट्टियां

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे घना कोहरा छाया रहा है। सुबह तो कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी लेवल लगभग जीरो के आसपास रहता है। यही वजह है कि दिल्ली समेत कई राज्यों के स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है।

यह भी पढ़े: Noida ARTO: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को प्रशासन ने उठाएं ये कदम

 

जानकारी के अनुसार यूपी के गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में भी आज यानी गुरुवार को शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। दोनों जिलों में 29 और 30 दिसंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है, जबकि 31 को रविवार होने की वजह से अब स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे। पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदान में बढ़ी ठिठुरन और कोहरे को देखते हुए गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 29 व 30 दिसंबर को जिले के 12वीं तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जबकि 31 दिसंबर यानी रविवार को सार्वजिनक अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़े: Liquor License: इन समारोहों के लिए शराब उपभोग के लिए अकेजनल बार लाइसेंस अनिवार्य

 

परिषदीय स्कूलों में 31 से 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन रहेगा। जबकि 15 जनवरी से स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। वहीं, गाजियाबाद में भी 29 और 30 दिसंबर को स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं। इसके अलावा एक जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। गाजियाबाद में अब स्कूल 15 जनवरी को ही खुलेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया था। इस आदेश में स्कूलों को सुबह 10 से 3 बजे तक खुलने की बात कही गई थी।

यहां से शेयर करें