CO ने डिबाई कोतवाली का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

Bulandshahr । Diby CO अजय कुमार ने मंगलवार को डिबाई कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, अभिलेख, बीट बुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस, शस्त्रागार, साफ-सफाई, मालखाना, मैस, आवासीय थाना परिसर, थाने में खडेÞ वाहनों को बारीकि से चेक किए। कोतवाली परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई।

Bulandshahr:

यह भी पढ़ें:- Noida Crime: बाथरूम में मिला सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता का शव, पति पर हत्या का आरोप

कोतवाली प्रभारी डिबाई को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रख-रखाव रखने, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी रखने, कोतवाली परिसर को स्वच्छ रखने, प्रतिदिन थानाक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश दिए।

Bulandshahr:

यहां से शेयर करें