सीएम योगी का सख्त बयान, ‘मौलाना भूल गया यूपी में किसका राज है’, 30 से अधिक हुई गिरफ्तारियां

CM Yogi’s strong statement: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर कैंपेन के खिलाफ शुक्रवार को हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “मौलाना भूल गया था कि यूपी में किसका शासन है।” उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रवियों को ऐसी भाषा में जवाब दिया गया है, जिसे वे अच्छी तरह समझते हैं। इस बयान के साथ ही पुलिस ने 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 1,700 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंसा का बैकग्राउंड
बरेली में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मुहम्मद’ अभियान के तहत लगाए गए पोस्टर्स के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिससे वाहनों में आगजनी और पुलिस पर हमले हुए। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रसिद्ध मौलाना तौकीर रजा खान को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर प्रदर्शन को भड़काने का आरोप लगाया जा रहा है। हिंसा मऊ जिले तक फैली, जहां लाठीचार्ज के बाद भीड़ को तितर-बितर किया गया।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो स्कैनिंग शुरू कर दी है और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि “उपद्रवियों पर कोई रहम नहीं होगा।” अब तक आठ नामजद गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, और जांच में 1,700 से अधिक लोगों को नामजद किया गया है।

सीएम योगी का संबोधन ‘डेंटिंग-पेंटिंग’ से सबक सिखाया
लखनऊ के होटल ताज में ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने हिंसा पर सीधा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “बरेली में वह मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। कहता था, धमकी देंगे कि हम शहर जाम कर देंगे। हमने कहा ना तो जाम होगा… ना ही कर्फ्यू लगेगा। बल्कि, ऐसा सबक सिखाएंगे कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।”

योगी ने आगे जोड़ा, “वह जिस भाषा में समझना चाहते थे, उस भाषा में उन्हें समझाया गया। कभी-कभी लोगों की बुरी आदतें जाती नहीं हैं, इसलिए उनकी डेंटिंग-पेंटिंग समय-समय पर करवानी पड़ती है।” उन्होंने 2017 से पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि तब दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में सम्मानित किया जाता था, लेकिन अब ‘बुलडोजर’ जैसी कार्रवाई से माफिया और उपद्रवियों को ठिकाने लगाया जा रहा है।

विकास पर जोर: यूपी बनेगा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला राज्य
कार्यक्रम में सीएम ने यूपी के विकास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य अब देश का सबसे बड़ा रोजगार उत्पादक और निवेश आकर्षित करने वाला राज्य बन चुका है। 55% एक्सप्रेसवे, सबसे अधिक मेट्रो शहर और 16 सक्रिय एयरपोर्ट यूपी की उपलब्धियां हैं। योगी ने कहा, “1947 में यूपी का योगदान 14% था, जो 2016 में घटकर 8% रह गया। अब हम 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे।”

सोशल मीडिया पर बहस: विपक्ष का तंज, समर्थकों का समर्थन
सोशल मीडिया पर सीएम के बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। समर्थक इसे ‘शून्य सहनशीलता’ की मिसाल बता रहे हैं, जबकि विपक्ष ने ‘भड़काऊ भाषा’ का आरोप लगाया। एक एक्स पोस्ट में लिखा गया, “मौलाना भूल गया UP की सत्ता में कौन है? दंगाइयों को सबक सिखाया!” एक अन्य पोस्ट में वीडियो शेयर कर कहा गया, “जिसने भी हिंसा की, वो कानून से नहीं बचेगा।”

पुलिस ने त्योहारों से पहले कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना यूपी की ‘जीरो टॉलरेंस’ पॉलिसी की परीक्षा बनेगी। घटना पर नजर रखी जा रही है, और आगे की अपडेट्स के लिए बने रहें।

यह भी पढ़ें: मैक्स हॉस्पिटल ने 200 ग्राम प्रोस्टेट को रोबोटिक सर्जरी से हटाया

यहां से शेयर करें