सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्टः एयरपोर्ट के तीसरे-चौथे अधिग्रहण में प्रभावित होगे 10 हजार परिवार

Noida International Airport Phase Three and Four: यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई है। नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे और चैथे चरण के विस्तार के लिए यमुना प्राधिकरण ने 14 गांवों की 2,053 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की पूरी तैयारी है। प्राधिकरण की गणना के अनुसार अधिग्रहण से करीब 10 हजार परिवार प्रभावित होंगे। ऐसे में इनके मुआवजे और अन्य लाभ के लिए सूची तैयार कराई जा रही है। अधिगृहीत की जाने वाली जमीन पर दो रनवे बनाए जाएंगे। इसके अलावा करीब 300 हेक्टेयर जमीन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विमान निर्माताओं को आंवटन होगा। इसमें दुनिया की 5 से ज्यादा विमान के इंजन आदि बनाने वाली कंपनी को भी आमंत्रित किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे और चैथे चरण के विस्तार से प्रभावित किसानों के लिए भूमि मुआवजा बढ़ाने के यूपी सरकार के फैसले के बाद यमुना प्राधिकरण अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। वहीं, दूसरे फेज में दिए गए मुआवजे 3,100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर इस बार 4,300 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि किसान मुआवजा धनराशि के साथ ही विस्थापन को राजी हो जाएंगे। प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि इस अधिग्रहण में सबसे ज्यादा गांव थोरा और रामनेर के करीब 17 हजार किसान शामिल है।
सीईओ बोले, किसान जमीन देने को तैयार
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मुआवजा राशि की घोषणा के बाद किसानों ने जमीन देने पर सहमति दे दी है। अब आगे की प्रक्रिया तेज कर परियोजना के लिए जमीनं पर कब्जे की कार्रवाई की जाएगी।

इन गांवों के किसान हो रहे प्रभावित
इसके अलावा नीमका शाहजहांपुर, ख्वाजापुर, पारोही, किशोरपुर, बनवारीबांस, जेवर बांगर, मुकीमपुर शिवारा, साबुता, अहमदपुर चवरौली, दयानतपुर, रोही और बंकापुर के 25 हजार से ज्यादा किसान है। ये सभी किसान है जो इससे प्रभावित हो रहे है।

 

यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण पर कैग का बड़ा खुलासाः केवल कागजों पर आवंटन, मौके पर नहीं चली फैक्ट्रियां

यहां से शेयर करें