सड़कों पर नमाज को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा…

यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर नमाज पढ़ने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने रोक लगाने के प्रशासनिक के फैसले को पूरी सही बताया है। उन्होंने कहा कि लोगों को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि सड़क चलने के लिए होती है। ऐसा करने वाले लोगों को हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में 66 करोड़ लोग देश ही नही विदेशों से भी आए। कहीं लूटपाट नहीं हुई, कहीं आगजनी नहीं हुई, कहीं छेड़छाड़ नहीं हुई, कहीं तोड़फोड़ नहीं हुई, कहीं अपहरण नहीं हुआ, यही अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है। सीएम योगी ने ये बातें न्यूज एजेंसी पीटीआई को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कही हैं।
श्रद्धालु शांति से आए और महास्नान में हुए शामिल
सीएम योगी ने महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर कहा कि ये श्रद्धालु शांति से आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन बदतमीजी का माध्म नहीं बनने चाहिए। अगर सुविधा चाहिए तो उस अनुशासन का पालन करना भी सीखें।सीएम योगी ने पिछली सरकारों की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि उनके कुशासन ने राज्य को पीछे धकेल दिया। यह चुनौती उन पार्टियों के शोषण का नतीजा है जिन्होंने लंबे समय तक यूपी पर राज किया। उनके कुशासन का नतीजा यह हुआ कि राज्य हर क्षेत्र में पिछड़ गया।

 

यह भी पढ़े : Noida News: नोएडा में महाभारत की थीम पर बनेगा एंटरटेनमेंट पार्क

यहां से शेयर करें