नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जायजा लेने पहुँचेंगे सीएम योगी

CM Yogi Visit Noida International Airport: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जायजा लेने के लिए आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे एयरपोर्ट के अंदर और बाहर का भ्रमण करेंगे और देखेंगे कि किसी तरह की कोई कमी तो नहीं रह गई है। फ़िलहाल तो उनका कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्घाटन से पहले स्वयं इसकी जांच करने आ रहे हैं।

सीएम का नोएडा दो दिवसीय दौरा

जनकारी के अनुसार 25 अक्टूबर यानी आज मुख्यमंत्री सुबह लगभग 11 बजे हिंडन हवाई अड्डे पर उतरेंगे और फिर जेवर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे, जहाँ उनका निरीक्षण और समीक्षा बैठक निर्धारित है। मुख्यमंत्री योगी दोपहर लगभग 3ः30 बजे दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन पहुँचेंगे। जहाँ देर शाम प्रधानमंत्री मोदी और राजनाथ सिंह से मुलाकात की संभावना है। कल यानी 26 अक्टूबर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।

 

यह भी पढ़ें: रबूपुरा में दलित की हत्याः अरोपी गिरफ्तार नही, अब राजनीतिक पार्टी कूदी, सीएम योगी ने भी की बात

यहां से शेयर करें