सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा में, शहर वासियों को 1670 करोड की परियोजनाओं की सौगात, अफसरों में डर का माहौल
CM Yogi Greater Noida : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले है। सीएम नॉलेज पार्क-5 में हीरानंदानी ग्रुप की डाटा सेंटर प्रोजेक्ट का उदघाटन करेंगे। इसके बाद मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की 1670 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये सभी परियोजनाएं शहर वासियों को लाभ पहुंचाएंगी। इसके बीच कामचोर एवं भ्रष्ट अफसरों में डर का माहौल बना है। न जाने कब उन्हें सीएम की नाराजगी का शिकार होना पड़ जाए।
पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण तैयारियों में जुटा
मुख्यमंत्री के दौराने को लेकर पिछले कई दिन से प्राधिकरण और पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटे हैं। सीएम योगी का काफिला जहां से गुजरेगा उन क्षेत्रों में सड़क निर्माण और रिपेयर का काम तेजी से कराया जा रहा है। गोल चक्करों को बहेतरीन तरीके से सजाया गया है और लाइटें लगवाई गई हैं। ग्रेनो में करीब 48 करोड़ की एलइडी लाइटें लगवाई गई हैं। आज शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री ग्रेनो के नॉलेज पार्क में योटा डाटा सेंटर का उदघाटन करेंगे। इसके बाद ग्रेनो प्राधिकरण के प्रशासनिक सभागार में गौतमबुद्घनगर के तीनों प्राधिकरण और यूपीसीडा के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसमें वे जानेगे कि किस अफसर ने कितना काम समय से किया है और कौन कौन है जो लापरवाही बरत रहे है।