CM Yogi: भूमाफियाओं और खनन करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए : मुख्यमंत्री

CM Yogi:

CM Yogi: कानपुर। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने रविवार काे कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर में पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाए। धार्मिक कार्यक्रमों की आड़ में तेज साउंड बजाने पर पाबंदी लगाई जाए। गो तस्करी, लव-जिहाद के साथ-साथ भूमाफियाओं पर कड़ी से कार्रवाई की जाए। साथ ही शहर की सड़कों पर मनमाने तरीके से दौड़ रहे ई-रिक्शा का वेरिफिकेशन और अवैध रूप से संचालित हो रहे टैक्सी व रिक्शा स्टैंड को हटाया जाए। टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जाए। उन्हाेंने यह निर्देश जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिए।

CM Yogi:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरसैया घाट स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मण्डलीय विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने कहा कि बिल्हौर न्यायालय अकबरपुर माती की बजाय कानपुर जिला न्यायालय से सम्बद्ध किया जाए। वहीं गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि फजलगंज से एयरपोर्ट से कनेक्टविटी और अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए। विधायकाें काे सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने नगर सहित मंडल के सभी जनपदों में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिन पर दिन जनसंख्या घनत्व बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द सड़कों को चौड़ा किया जाए। पुनर्वास के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर पर वर्तमान 215 की वाहन क्षमता को बढ़ाकर 500 से 1000 तक गाड़ियां खड़ी करने हेतु पार्किंग स्थान बनाए जाने के निर्देश दिए।

पुलिस मुख्यालय बनाए जाने के लिए बेहतर एजेंसी का सहयोग लिया जाए। इसके लिए समस्त विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए काम करें। जिसमें कानपुर और नगर निगम भी शामिल हो। उन्होंने आगामी तीन साल में अच्छी सड़के फ्लाईओवर, सीवर की प्लानिंग व जिम्मेदारी तय करते हुए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक एक माह व प्रत्येक दो माह में मंडल आयुक्त द्वारा बैंकर्स कमेटी की बैठक कराए जाने के निर्देश दिए।

उन्हाेंने टीबी मुक्त भारत अभियान को के अंतर्गत निक्षय मित्र बनाने के निर्देश दिए। सीएम याेगी ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर किया जाए। ड्रेनेज सिस्टम को और बेहतर किया जाए। ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए उन्होंने होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद लिया जाये। चेन स्नेचिंग व लूटपाट के संबंध में उन्होंने फुट पैट्रोलिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। भू माफिया और खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आगामी चैत्र नवरात्र व ईद में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सारी सुविधाओं को मुहैया कराया जाये। धार्मिक स्थलों से माइक व साउंड हटवाए जाएं। ताकि आसपास रहने वाले बच्चों, बूढ़ों और बीमार लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Gold Price: सोने की कीमतों में उछाल, 90 हजार के करीब पहुंचा भाव, चांदी में गिरावट

CM Yogi:

यहां से शेयर करें