जनपद में इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन को प्राथमिकता देने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए सीएसआर के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित करते हुए अच्छे स्कूल तैयार करने की दिशा में निरंतर कार्रवाई की जाए, जनपद में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में कार्य किए जाने पर बल, आयुक्त मेरठ मण्डल सहारनपुर से गौतमबुद्धनगर तक हिण्डन नदी के पर्यावरण को शुद्ध करने की दिशा में विशेष कार्ययोजना बनाकर उसके अनुरूप व्यापक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, जिले में मॉर्निंग वॉक के लिए सुरक्षित पार्क चिन्हित करने एवं उन्हें विकसित करें………….
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में गौतमबुद्धनगर में विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
सीएम ने कहा कि गौतमबुद्धनगर यूपी के लिए शो-विण्डो के रूप में कार्य करता है। इसलिए सभी अधिकारियों के दायित्व और अधिक बढ़ जाते हैं। सभी अधिकारियों को जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था को लेकर और अधिक प्रयास करने चाहिए।, ताकि जिले में औद्योगिक विकास की दृष्टि से अधिक से अधिक निवेशक आए और अपने उद्यमों की स्थापना सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में विकास की प्रबल संभावनाएं हैं। सभी अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ प्रोजेक्ट तैयार करते हुए विकास को गति देने का कार्य सुनिश्चित करें। अधिकारी आपसी समन्वय से ऐसी कार्य योजना तैयार करें, जिससे जनपद का तीव्र विकास एवं जनसंवाद और अधिक सुदृढ़ हो सके।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देतेे हुए कहा कि राजस्व संग्रह की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण जनपद है। राज्य कर, आबकारी सहित अन्य मदों में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक राजस्व संग्रहीत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समस्त प्राधिकरणों, प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि जनपद के औद्योगिक विकास को और तेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि नोएडा में अनेक गणमान्य लोग रहते हैं। उच्च सेवाओं केे सेवानिवृत्त अधिकारी यहां पर अपेक्षाओं के साथ रह रहे हैं। इस दिशा में समस्त अधिकारियों द्वारा ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया जाए, जिससे सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण हो सके।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से यह अत्यंत संवेदनशील जनपद है। जनपद के पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से सभी प्राधिकरणों के अधिकारी जनपद में इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन को प्राथमिकता देने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। सीएसआर के माध्यम से जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित करते हुए अच्छे स्कूल तैयार करने की दिशा में निरंतर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सीएसआर के माध्यम से समाजोपयोगी कार्यों की प्रबल संभावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री ने जनपद में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में कार्य किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाने चाहिए। उन्होंने आयुक्त मेरठ मण्डल को निर्देशित किया कि सहारनपुर से गौतमबुद्धनगर तक हिण्डन नदी के पर्यावरण को शुद्ध करने की दिशा में विशेष कार्ययोजना बनाकर अन्तिम रूप प्रदान करते हुए उसके अनुरूप व्यापक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
मुख्यमंत्री योगी ने जिले में मॉर्निंग वॉक के लिए सुरक्षित पार्क चिन्हित करने एवं उन्हें विकसित करने के भी निर्देश दिए, ताकि जनपद के नागरिक सुरक्षित होकर चिन्हित पार्कों में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंच सके।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, सांसद डा. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर तथा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. आरूण वीर सिंह,डीएम सुहास एलवाई, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।