लखनऊ में आज गुरुवार को सीएम योगी ने यूपीपीसीएस और यूपीएसएसएससी में चयनित 510 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बंगाल चुनाव में निर्दोष मारे गए। ये लोग लोकतंत्र का ढिंढोरा पीट रहे है। यूपी में किसी भी चुनाव में हिंसा नहीं हुई हैं और पूर्ण रूप से शांति रही। भर्ती से लेकर चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हो रही है। किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं हो रहा है। अब तक यूपी में 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
यह भी पढ़े : यमुना का जल स्तर बढाः ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, डीएनडी पर जाने से बचें
उन्होंने कहा कि आज सचिवालय प्रशासन के समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है। आज प्रदेश में बदलाव दिखाई दे रहा है। कोई सोच नहीं सकता था कि बिजनौर और अंबेडकरनगर से कोई नियुक्ति होगी। कुछ कर गुजरने की तमन्ना होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते हैं कि चुनौतियों से घबराना कैसा, इसको सामना करने के लिए सामर्थ्य पैदा करना होगा। आज तक 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। साल 2021 से अब तक डेढ़ साल में 16 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हो चुका है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और हाल ही में 17 नगर निगम में निकाय चुनाव में बिना हिंसा, बिना बूथ कैप्चरिंग के शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। 6 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया। लेकिन बंगाल में पंचायत चुनाव में मतदान के दिन हिंसा हुई। गणना के दिन भी हिंसा हुई।
ईमानदारी से आप काम करेंगे मुझे आशा हैः सीएम
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 6 साल से ईमानदारी से किए गए काम के चलते यूपी में बदलाव दिखाई दे रहा है। कोरोना काल में तीन बड़े चुनाव होने के बावजूद 55 हजार नियुक्ति पत्र दिए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि मै खुद अपेक्षा रखता हूं कि जिस ईमानदारी आपकी नियुक्ति हुई है। उसी ईमानदारी आप काम करेंगे। आज नियुक्ति पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता है।