उडुपी में सीएम योगी बोले, कर्नाटक में अधर्म को करेंगे समाप्त

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। उडुपी में रोड शो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह हनुमान जी ने रावण की लंका में जाकर रावण के सभी अधर्म के कार्यों को समाप्त करने में योगदान दिया था ठीक उसी तरह आप सभी को, कांग्रेस और जेडीएस द्वारा पीएफआई को बढ़ावा देने के लिए जो अधर्म का कार्य किया जा रहा है, इसके खिलाफ संगठित होकर डबल इंजन की भाजपा की सरकार को पुनरू कर्नाटक में लाना है।

यह भी पढ़े : नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसाः पति-पत्नी और उनके 3 महीने के बेटे की मौत

कांग्रेस की तरफ से कर्नाटक विधानसभा के अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन की बात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आस्था का अपमान कर रही है। उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि उन्होंने श्री राम पर सवाल उठाया और अब वे अपने घोषणापत्र में बोलते हैं कि सत्ता में आने पर पीएफआई को मुक्क और बजरंग दल को बैन करेंगे। ये राष्ट्र द्रोही तत्वों के साहस को बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़े : रचित चौहान हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश जाने, कितने हुए गिरफ्तार

इससे पहले चिंतामणि में रोड शो के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सिद्धारमैया ने पीएफआई के 175 मामले वापस लिए हैं और 1600 लोगों को जेल से छोड़ा, कांग्रेस ने लंबे समय से तुष्टीकरण की राजनीति की है। जब भाजपा ने इस विषय को उठाया तो डी.के. शिवकुमार कहते हैं कि हम बजरंग बली के मंदिर बनवाएंगे। ये वही बता हुई कि जब हम लोग आगे बढ़कर राष्ट्र की बात करते हैं तो ये चंदन लगाकर, जनेऊ पहनकर अपने हिंदुत्व की बात करते हैं। अब लगातार भाजपा हिदूत्व का मामला उठा रहे है।

 

यहां से शेयर करें