सैफई पहुंच मुलायम सिंह यादव को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

 

Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया है। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी के साथ यूपी के कई मंत्री भी सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन किये।

इस दौरान सीएम योगी अखिलेश यादव के बगल कुछ देर तक खड़े रहे और शांत होकर मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को देखते रहे। सीएम योगी के साथ स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी ने भी सपा संरक्षक को श्रद्धांजलि दी। इस बीच अखिलेश यादव के बगल उनके चाचा शिवपाल यादव भी खड़े नजर आए।

यहां से शेयर करें