करीब सात घंटे जिले में रहेंगे सीएम योगी, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफ़िक डायवर्जन का ये प्लान

UP News:

सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी पहुंचकर भूमि पूजन कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
पार्टी कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ  करेंगेबैठक
CM Yogi Noida Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ मार्च को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। अबतक के कार्यक्रम के मुताबिक वह करीब सात घंटे जिले में रहेंगे और नोएडा-ग्रेनो में अलग-अलग कार्यक्रमों शामिल होंगे। इस दौरान रास्तों में बदलाव संभव है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से नोएडा पहुंचेंगे। सेक्टर-128 जेपी विशटाउन में बने हैलीपेड पर 10 बजकर 55 मिनट पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सेक्टर-132 स्थित सीफी कंपनी पहुंचकर इसका लोकार्पण करेंगे।
यहां डाटा सेंटर बनाया गया है। यहां से सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी पहुंचकर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां सड़क मार्ग से आने की स्थिति में हैलीपेड भी बनाया गया है। इसके बाद कुछ दूरी पर स्थित एमएक्यू कंपनी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से 12. 40 बजे हेलीकॉप्टर से ग्रेनो स्थित एक्सपो मार्ट के लिए लिए रवाना होंगे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग के जरिए शारदा अस्पताल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दादरी स्थित एनटीपीसी पहंचेंगे। यहां जनसभा और प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुछ और कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वह शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
सड़क मार्ग से आने पर यातायात रोका जाएगा
मुख्यमंत्री हिंडन एयरपोर्ट से नोएडा तक सड़क मार्ग से आते हैं तो जगह-जगह ट्रैफिक रोका जाएगा। डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे, सेक्टर-93, 128, 132, 142, 143, 144, 145, 146, एक्सपो मार्ट, शारदा विश्वविद्यालय, एलजी गोलचक्कर, परी चौक, आईएफएस विला गोलचक्कर, पी-3, एच्छर चौक, होंडा सीएल, नटमढैया गोलचक्कर, सेक्टर-36 गोलचक्कर, सुपरटेक नारायणा गोलचक्कर आदि पर जरूरत के हिसाब से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा।
साढ़े चार सौ पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेंगे
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान करीब 450 पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे। इनमें 310 पुलिसकर्मी अपने जिले के रहेंगे। यातायात पुलिस ने मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से आने की स्थिति में रूट तैयार कर लिया है। वह चिल्ला बॉर्डर से सीधे नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे, सेक्टर-91 पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सामने से अंडरपास होते हुए सेक्टर-132 कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। प्राधिकरण ने पूरे रूट को चमकाने का काम शुरू कर दिया है। सड़क की मरम्मत और फुटपाथ-डिवाइडर पर रंग-रोगन कराया जा रहा है।

यहां से शेयर करें