सीएम ने वचुअली लोनी को दी अन्नपूर्णा भवन की सौगात
अभिनव गोपाल ने कहा ई-पास मशीनों से होगा खाद्यान्न वितरण, घटतौली पर लगेगा अंकुश
Ghaziabad news : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम इलाइचीपुर लोनी में शनिवार को 1100 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकान) और 79 हजार ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने जनप्रतिनिधि और जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा चौधरी की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
ई-वेइंग मशीन से लिंक ई-पॉस मशीन में विक्रेता के जरिए पहले ई-पॉस मशीन में लाभार्थियों को अंगूठा लगवाया जाएगा। फिर कार्ड में निर्धारित यूनिट अनुसार अलग-अलग जींसवार खाद्यान्न ई-वेइंग स्केल पर तौला जाएगा, उसके बाद ही कार्ड धारक का ट्रांजेक्शन पूर्ण होगा। इससे घटतौली पर भी अंकुश लगेगा। जनपद गाजियाबाद में चार उचित दर दुकानों 1- हकीकतपुर उर्फ खुदावास, 2-इलायची, 3- टीला शाहबाजपुर, 4-सरफुद्दीन जावली में अन्नपूर्णा भवन/मॉडल शॉप के रूप में उद्घाटन हुआ।
इन मॉडल शॉप पर लाभार्थियों को सभी प्रकार की खाद्य/दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा सीएससी एवं जन सुविधा केंद्र से संबंधी सभी सुविधाएं प्राप्त होगी। इससे उचित दर विक्रेता की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
Ghaziabad news
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा अब उचित दर की दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से ही राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। जिससे लोगों को मिलने वाले राशन में घटतौली संभव नहीं हो सकेगी। यह मुफ्त राशन उन गरीबों को तब तक दिया जाएगा, जब तक उनकी जरूरत हो। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधाएं देना है।
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी ने बताया कि ई-वेइंग मशीन से लिंक ई-पॉस मशीनों में राशन डीलर विक्रेता द्वारा पहले पॉस मशीन में लाभार्थियों का अंगूठा लगवाया जाएगा। उसके बाद राशन कार्ड में निर्धारित यूनिट के अनुसार अलग अलग खाद्यान्न ई-वेइंग स्केल पर तौला जाएगा।
उसके बाद ही कार्डधारकों का राशन देने का कार्य पूरा होगा।
Ghaziabad news