Mohalla buses: दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता एक्शन मोड में है। लगातार सरकार नए फैसले ले रही है और पुरानी आम आदमी पार्टी सरकार की योजनाओं की जांच भी कराई जा रही है। सरकार ने पहले ही मोहल्ला क्लीनिकों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं अब दिल्ली की सड़कों पर मोहल्ला बसें दौड़ने वाली है। हालांकि इसके नाम में बदलाव किया जा सकता है, क्योंकि ‘मोहल्ला बस’ नाम ।।च् सरकार द्वारा दिया गया था।
आप नहीं कर पाई संचालन
मालूम हो कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी तब मोहल्ला बसों के नाम से दिल्ली में छोटी बसें चलाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए 150 बसें खरीदी भी जा चुकी है। लेकिन पिछले 3 महीने से यह बसें कुशक नाला बस डिपो में खड़ी है। दरअसल जब यह बसें आई उसके बाद विधानसभा चुनाव की अधिसूचना आ गई। इसके बाद सरकार इसे चला नहीं पाई। इसका संचालन न शुरू होने का कारण आप नेताओं और अधिकारियों के बीच ताल में ना होना भी माना जाता रहा है।
बसों का संचालन भी शुरू कर
अब विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और दिल्ली में नई सरकार का गठन हो चुका है। कहा जा रहा है कि कुछ दिनों बाद ही बसों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। इन बसों का नाम भी जल्द ही तय कर लिया जाएगा। बसें 9 मीटर वाली लो फ्लोर की है। ऐसे भीड़ भाड़ वाले इलाके जहां बड़ी बसें नहीं चल सकती हैं, वहां पर यह बसें चलेगी।
यह भी पढ़े : सीसामऊ की विधायक नसीम सोलंकी ने शायरी अंदाज में सीएम योगी से कहा..