सीएम केजरीवाल की कोर्ट में तबियत बिगड़ी, जानिए फिर सीबीआई ने क्या किया…
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आज यानी बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान तबीयत बिगड़ गई है। कोर्टरूम में सुनवाई के बीच उनका शुगर लेवल गिर गया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से ही गिरफ्तार किया। जिसके बाद उनका शुगर लेवल सामान्य से कम हो गया है। हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल सामान्य करने के लिए उनको चाय और बिस्किट दिए गए और उनको कोर्टरूम से बाहर लाया गया। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी बुधवार सुबह तिहाड़ जेल से राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची थी। यहां उनको अवकाशकालीन बेंच के जस्टिस अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया। सीबीआई से कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की कस्टडी की मांग की। दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को इस आधार पर गिरफ्तार किया है कि वो उस कैबिनेट का हिस्सा थे, जिसने आबकारी नीति को मंजूरी दी थी। सीबीआई का आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की शराब नीति को 2021-22 में शेयर होल्डर्स के अनुसार संशोधन किए गए।
यह भी पढ़े : व्यवहार में फिट, पुलिसिंग में हिट! ये है आईपीएस रामबदन सिंह, अब संभाली नोएडा की कमान