Barabanki News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि सरकार एक एक बाढ़ पीड़ित के साथ खड़ी है। बाराबंकी में बाढ़ के स्थाई हल के लिए कॉलोनी बनाकर देने की योजना बना चुकी है। बांध के इस पार बाढ़ पीड़ितों को बसाने के लिए प्रशासन द्वारा घर बनाकर दिए जाने की योजना है और यदि बाढ़ पीड़ित तैयार होते हैं तो हम एक अच्छी कॉलोनी यहां पर बसाएंगे। मुख्यमंत्री रामनगर तहसील इलाके के महादेवा ऑडिटोरियम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण एवं राहत सामग्री के वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
Barabanki News:
इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और स्थलीय सर्वेक्षण (terrestrial survey) किया। साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। इसके अलावा सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों से भेंट की और राहत सामग्री का भी वितरण किया। सीएम ने कहा कि आपदा के समय प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता के बीच मौजूद है और राहत और बचाव के लिए हर प्रकार से मदद की जा रही है। बाढ़ के दृष्टिगत सरकार की ओर से पहले ही तैयारियां कर ली गई थीं। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के साथ ही प्रभारी मंत्रियों और लखनऊ स्तर से अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश पहले ही दे दिये गये थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 21 जनपदों के 721 ग्राम बाढ़ से प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आने वाले समय में बाढ़ का स्थाई समाधान निकाला जाए। बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई है, सरकार उनका सर्वे कर समय पर मुआवजा उपलब्ध कराने की कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।
इस मौके पर खाद रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेंद्र वर्मा, दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश आदि मौजूद रहे।
CM Gift:
संकट के समय सरकार आपके साथ, करेगी हर संभव मदद
सीएम योगी जनपद गोंडा पहुंचे। यहां उन्होंने कर्नलगंज स्थित पाल्हापुर गांव में बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में और तेजी लाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि संकट के समय सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर आपकी रक्षा के लिए आश्वस्त करने के लिए मैं स्वयं आपके बीच आया हूं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएएसी की फ्लड यूनिट की 8 बटालियन बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगाई गई है। इस वर्ष गोंडा के 23 गांव बाढ़ प्रभावित हुए हैं। इनमें से ज्यादातर गांव जल जमाव से मुक्त हो चुके थे, मगर अभी भी कई इलाकों में पानी लगा हुआ है। सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी को राहत और सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार आपदा के समय में आपके साथ खड़ी है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री के अलावा विधायकगण और जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य रूप से मौजूद रहे।
योगी बोले, महादेव ने बुला ही लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माइक संभालते ही ॐ पार्वती पतये नमः मंत्र का जाप किया। कहा कि इस बार में महादेवा नहीं आ पाए थे। मगर भगवान लोधेश्वर महादेव ने बुला ही लिया। उनके इतना कहते ही पंडाल में मौजूद लोगों ने बम बम भोले का उद्घोष करना शुरू कर दिया।