Rain In Noida Delhi NCR: बार बार धोखा दे रहे बादल बदरा, बारिश की भविष्यवाणी हो रही गलत!

Rain In Noida Delhi NCR: पिछले 72 घंटे से नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत वेस्टर्न यूपी में बादल बदरा धोखा दे रहे है। काले बादल छाए हुए हैं मगर बारिश नही हो पा रही । मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का पूर्वानुमान दिया। लेकिन भविष्यवाणी गलत साबित हाक रही है। लोग बारिश के लिए तरस रहे है। जबकि दिल्ली और पश्चिमी यूपी के दूसरे इलाकों में हल्की बारिश हुई है।

 

 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए नोडल एजेंसी को जमीन हैडओवर कर रहा जिला प्रशासन

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह अचंभित करने वाला है कि लगातार दो-तीन दिन से बादल छाए हुए हैं मगर बारिश नहीं हो रही है। बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी बारिश होनी चाहिए थी। हालांकि, विशेषज्ञों ने यह भी उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। इससे उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान दिया है कि अगले 48 घंटे भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी और द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) में क्लाइमेट चेंज के प्रोफेसर डॉ. आशीष मित्रा का कहना है कि मौसम के पूर्वानुमान के लिए उपयोग होने वाले मॉडल किसी छोटे इलाके के लिए सटीकता से नहीं बता पाते हैं। यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर की रिपोर्ट में भारी बारिश का अनुमान होने के बाद भी नोएडा में बारिश नहीं हो रही। लेकिन यह देखना होगा कि आखिर क्यों बादल छाए रहने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूरे वेस्टर्न यूपी में भारी बारिश की स्थिति है। यह लेकिन गहन विश्लेषण से ही पता चल पाएगा कि नोएडा में बारिश पिछले 72 घंटे में क्यों नहीं हुई? इसके पीछे कई कारण बताए गए है।

यहां से शेयर करें