मंडी में फिर फटा बादल, स्कूल हुए बंद, चारों ओर तबाही, कंगना रनौत ट्वीट में लिखा

Cloud burst in Mandi Himachal Pradesh News : हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है। देर रात बादल फटने की खबर है। जिससे शहर में तबाही मच गई है। मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र के अनुसार बीती रात से लेकर मंगलवार सुबह तक सबसे अधिक बारिश मंडी जिले में रिकॉर्ड की गई, जहां 198.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। वहीं, पंडोह में 124.0 मिमी, कटौला में 89.1 मिमी, देहरागोपीपुर में 74.0 मिमी, बेरठिन 72.4 मिमी, नादौन और ऊना में 72.0 मिमी, गोहर और सुजानपुर टिहरा में 66.0 मिमी, काहू में 59.4 मिमी, रायपुर मैदान 55.6 मिमी, नेरी 54.5 मिमी, और पालमपुर में 47.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रशासन ने लैडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।

भूस्खलन की घटनाएं आयी सामने
देर रात हुई भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया। इन हालातों को देखते हुए एसडीएम सदर मंडी रूपिंदर कौर ने 29 जुलाई 2025 को क्षेत्र के सभी स्कूल, डाइट, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। एसडीएम ने आदेश में स्पष्ट किया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34(ए) के अंतर्गत उन्हें प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि मंडी के जेल रोड और जोनल अस्पताल के पास काफी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है और लोगों के घरों में मलबा घुसा है। मंडी के बिपासा सदन में रिलीफ कैंप लगाया गया है। बिजली विभाग, पीडब्लयूडी और अन्य विभाग राहत और बचाव में लगे हैं। मौसम विभाग ने फिलहाल ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
डीसी ने दी सलाह घर से बाहर न निकलें लोग
डीसी ने कहा कि हो सके तो लोग घरों से बाहर ना हीं निकले। मंडी में बादल फटने के बाद अब रेस्कूय ऑपरेशन चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेल रोड पहुंच गई है। एक महिला का शव गाडियों के बीच में फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया है। अब तक कुल तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

सांसद कंगना रनौत ने किया ट्वीट
मंडी की सांसद कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मंडी शहर में कल रात हुई भीषण बारिश ने भारी तबाही और पीड़ा पहुंचाई है। हमने दो अनमोल जीवन खो दिए, कुछ नागरिक अब भी लापता हैं. मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं। कई वाहन मलबे में दब गए हैं, घरों को भारी नुकसान हुआ है। इन हृदयविदारक हालातों ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया।

एनडीआरएफ की टीम मौके पर
मंडी के जेल रोड में एक ऑटो और गाड़ी के नीचे नाले में कोई शख्स दबा हुआ है.यहां पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और ऑटो और गाड़ी को काटकर अंदर फंसे शख्स को निकालने की कोशिश रही है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है और साथ ही कहा कि एक बच्चा और महिला लापता हैं। उधर, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी मौके पर पहुंचे हैं।

 

यह भी पढ़ें: गौतम बुद्ध नगर की कमान नारी शक्ति के हाथ मेधा रूपम बनीं डीएम, जानिए यूपी में किस जिले में कौन बना डीएम

यहां से शेयर करें