गिन्नी देवी मोदी महिला कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता अभियान

modinagar news  गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कालेज में मंगलवार को प्राचार्या डॉ पूनम शर्मा के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों की स्वयंसेविकाओ ने स्वच्छता अभियान चलाकर महाविद्यालय की प्रांगण की सफाई और सुव्यवस्था में अपना योगदान दिया।
छात्राओं ने महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्र एवं बाग बगीचों की जिम्मेदारी भी संभालते हुए क्यारियों से खरपतवार एवं सूखे पत्ते निकालकर इकट्ठा किया और खाद बनने के लिए गड्ढे में डाले।
इस मौके पर महाविद्यालय में एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अकांक्षा सारस्वत, ऐश्वर्या, शालू देवी एवं राखी शर्मा मौजूद रही।

यहां से शेयर करें