ghaziabad news जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार स्वच्छता अभियान में अपने आप को अव्वल बताते हुए अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकती है। लेकिन हल्की बारिश बूंदाबांदी से ही शहर की क्या हालत हो गई है यह आप स्वयं देख सकते हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि जिस अभियान को प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक आगे बढ़कर जागरूक बनते हैं। गाजियाबाद शहर की महापौर से लेकर सभी भाजपा के नेता और नगर निगम के अधिकारी स्वच्छता का गाजियाबाद में नंबर एक आने का ढोल पीटते हैं वह कहीं भी नजर नहीं आता है आप स्वम देखिए कि जितने भी शौचालय पेशाब घर बने हुए हैं या तो उन पर ताला लगा हुआ है या गंदगी का अंबार लगा हुआ है जनता जाए तो जाए कहां। जिसके कारण कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं और लोग उसे परेशान है। नाले नालिया सब चोक है कोई देखने और सुनने वाला नहीं है जबकि मुख्यमंत्री आज गाजियाबाद में ही थे तब यह हाल है तो कैसे यह स्मार्ट सिटी बनेगी और हमारा शहर कैसे स्वच्छ रहेगा। यह हम जानना चाहते हैं।
इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा,सलीम सैफी, राजेंद्र शर्मा डॉक्टर, नरेंद्र शर्मा,ललित नारायण खैर, सुरेश चौधरी, ज्ञानेंद्र त्यागी ,विजय नेता, अमर सिंह, राठौड़, बाबूराम आर्य ,उदय सिंह पाल ,सुरेंद्र शर्मा उर्फ बबलू मौजूद रहे।