सड़कों की सफाई और पर्यावरण गुणवत्ता में सुधार जरूरी: वत्स   

प्राधिकरण ने एनपीआर की सेंट्रल वर्ज को संवारने के लिए शुरू किया सतही ड्रेसिंग कार्य
ghaziabad news   गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर ) के सेंट्रल वर्ज पर सतही ड्रेसिंग (सरफेसिंग ड्रेसिंग) संवारने का कार्य शुरू कर दिया है।
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि सतही ड्रेसिंग कार्य सड़क की संरचना को मजबूत करने, सौंदर्यीकरण बढ़ाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए किया जा रहा है। सेंट्रल वर्ज की सतही ड्रेसिंग से सड़क की स्थायित्व बढ़ेगी और वर्ज पर मिट्टी के कटाव को भी रोका जा सकेगा। इससे सड़क लंबे समय तक सुरक्षित और व्यवस्थित बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि सतही ड्रेसिंग से सड़क की साफ-सफाई और पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
उन्होंने बताया कि जीडीए ने इस क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण की भी योजना बनाई   है, जिससे न केवल रोड का सौंदर्य निखरेगा बल्कि प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
एनपीआर सड़क का सही तरीके से रखरखाव होने से वाहन चालकों को सुरक्षित एवं सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा और ट्रैफिक प्रवाह बेहतर रहेगा।
उन्होंने बताया कि नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) गाजियाबाद की एक महत्वपूर्ण सड़क है। जो राज नगर एक्सटेंशन, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच -9 को जोड़ती है। इसके विकास से न केवल यातायात दबाव कम होगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में शहरीकरण और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें